सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लोगो को प्रेरित किया ।

"सीतामढ़ी प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त है" । इस जागरूकता अभियान को लोगो तक पहुचाने के लिए सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया ।

प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त करने से नही होगा लोगो के बीच जा कर उन्हें प्रेरित करना होगा उन्हें यह बताना होगा कि प्लास्टिक हमारे लिए हमारे वातावरण पर कितना दुष्प्रभाव डालता हैं ।

इसी जागरूकता हेतु कल स्थानीय गाँधी चौक, शहीद भगत सिंह स्मारक के पास सीतामढ़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पुष्पा लोहिया, सरिता सर्राफ, सुमन श्रॉफ, ज्योति सुन्दरका, सहित 'अखिल भारतीय महिला सम्मेलन' के सभी सदस्यों के द्वारा निर्मित जुट के बैग को प्रदर्शित किया गया ।

सीतामढ़ी न्यूज़, sitamadhi news, mithila news, mithila, mithila tak,


इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक और पॉलीथिन के नुकसान के बारे में जानकारी दिया गया ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only