जदयू का प्रमंडलीय सम्मेलन बनेगा एक नया इतिहास

17 फरवरी को दरभंगा के राज मैदान मे आहुत प्रमंडलीय सम्मेलन के माध्यम से जदयू एक नया इतिहास कायम करेगा ।इस सम्मेलन मे जहाँ बूथ और पंचायत स्तरके पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिये जायेंगे वहीँ विरोधी दलों के मुकाबले हर परिस्थितियों मे जबाबदेह बनाने की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी ।

जदयू के बरिष्ठ नेता तथा जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रस्तावित सम्मेलन को पार्टी का मास्टर स्ट्रोक बताते हुए कहा है कि दरभंगा प्रमंडल के सभी तीस विधानसभा क्षेत्रों से पंचायत प्रखंड तथा जिला स्तर के सभी नेताओं पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का एक साथ शीर्ष नेतृत्व के साथ संवाद कायम होना एक बहुत बड़ी राजनीतिक रणनीति है जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओं मे उत्साहवर्धन होगा ।जदयू नेता ने पार्टी संगठन को अन्य दलों से अपवाद बताते हुए कहा कि जदयू इकलौती पार्टी है जहाँ पंचायत अध्यक्षतथा प्रखंड स्तर पर सभी पार्टी पदाधिकारियों को पहचान पत्र तथा नेम प्लेट देकर सम्मानित किया गया है।जदयू नेता ने सम्मेलन की सफलता  का दावा करते हुए कहा है कि मधुबनी जिला के सभी 21 प्रखंडों के 399 पंचायतों से 3369 बूथों से पार्टी के क्रियाशील सक्रिय सदस्यों तथा नीतिश कुमार के नेतृत्व तथा  नीतियों मे आस्था रखने वाले 50 हजार कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गयी है ।