हाजीपुर के पास बड़ा रेल हादसा ।

आज सुबह में हाजीपुर बरौनी लाइन में सहदेई स्टेशन के पास हुआ रेल हादसा । सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतरी। जानकारी तक 7 लोगों की मौत की खबर हैं लेकिन कई लोग जख्मी हैं । अब इसके जिम्मेदार कौन है इसकी पुष्टि अभी नही हुई हैं ।






लेकिन आये दिन रेल दुर्घटना हो रही है ये चिंता का सबब बन हुआ हैं।
धटना होने के पश्चात पूर्व मध्य रेलवे और पूर्णिया जंक्शन ने लोगो की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं आप इन नीचे दिए नम्बरों पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं ।
पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर - 
सोनपुर - 06158221645
हाजीपुर - 06224272230
बरौनी - 06279232222
पूर्णिया जंक्शन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर -
06454232558, 7541806365
इन नम्बरों पर फोन कर ले सकते हैं जानकारी

सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख। सीएम ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई, परिजनों से की धैर्य रखने की अपील।