ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ समेस्टर वालों के लिए सूचना ।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर द्वितीय  (p. g 2nd )  सेमेस्टर(2018-20) और स्नातकोत्तर चतुर्थ समेस्टर  (p.g 4th ) (2017-19) की कक्षाएं दिनांक 06.02.2019 से प्रारंभ होगी । सभी छात्र और छात्रायें ध्यान देंगे कि कक्षाओ में विद्यार्थियों कि उपस्थिति अनिवार्य है। 75% से कम उपस्थिति पर परीक्षा फार्म भरने में परेशानी होगी ।

Lnmu,mithila university, darbhanga,mithila, bihar, mithila tak,



आपको बताते चले कि मिथिला विश्विद्यालय अपने सत्र को सुचारू रूप से लाने में कार्यरत हैं साथ ही नियमित पठन पाठन की भी व्यवस्था सुचारू रूप से आगे लाने के कोशिश में लगी हैं।

आपको बताते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं कि मिथिला विश्विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के उच्च एवं बेहतरीन विश्विद्यालय के श्रेणी में 184 वां स्थान मिला हैं वही प्रदेश स्तर सुबे स्थर पर यह पहले पायदान पर हैं पटना विश्वविद्यालय को 2रा स्थान रहा हैं वही पटना IIT को तीसरा तो मगध यूनिवर्सिटी को चौथे स्थान पर रखा गया हैं ।
कुलपति महोदय ने अधिकारी समेत विद्यर्थियों को इसका श्रेय और शुभकामनाएं दिया।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only