2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला

कश्मीर से श्रीनगर जा रही थी सेना की बहुत बड़ी काफिला जब  सेना की बस कश्मीर नेशनल हाइवे पर पहुँची तो पहले से घात लगाए आतंकी ने crpf से भड़ी बस पर  वहाँ पहले से एक कार में मौजूद विस्फोटक सामान को रिमोट से उड़ा दिया जिसके चपेट में बस की आने से 42 सैनिक शहीद हो गए हैं 20 सैनिक घायल बताये जा रहे हैं ।



जैशे ए मुहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी
हमले में crpf के 42 जवान सहीद और 20 जवान घायल हुए ।
 यह घटना कश्मीर के अवंतीपुरा में हुई ।

पुरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चालू है अभी तक यह खबर नही है कि इस घटना में सिविलियन घायल हुए है।