छात्र संघ अध्यक्ष मधुमाला कुमारी ने रक्तदान कर फैज़ल की जान बचाई ।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष मधुमाला कुमारी ने रक्तदान कर एक अबोध बालक फैज़ल की जान बचाई !

blood donation, lnmu, lnmu president,


फैज़ल 2 सालो से आँत की बीमारी से जूझ रहा था। मधुमाला कुमारी ने दरभंगा डीएमसीएच् में जाकर रक्तदान किया साल 2018 से अबतक उन्होंने पाचवीं बार रक्तदान कर लोगो को नई जिंदगी दी है और अपने  जिंदगी में आठवी बार रक्त दान कर के मरीजों को जीवनदान दिया हैं ।

मधुमाला कुमारी जो तत्काल में LNMU की अध्यक्ष बनी हैं जो कि हमेशा से लोगो की मदद के लिए आगे रही हैं

मधुमाला कुमारी का कहना है कि रक्तदान से बड़ा जीवन का कोई दान नही ।

लोगो के लिए प्रेरणा है कि हमे भी आपको भी हर किसी को रक्तदान करना चाहिए जो कि शरीर के लिए लाभदायक तो होता ही है और लोगो के लिए जीवन रक्षक भी होता हैं।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only