Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस में घमासान

पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस 

ब सीबीआई टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर  राजीव कुमार से शारदा चीट फंड घोटाले मे पूछताछ के लिए पहुंची तो पुलिस और सीबीआई दोनो आमने सामने हो गये।

पुलिस ने सीबीआई के अफसरो को वारंट के बावजूद घर के अंदर घुसने से रोक दिया और सीबीआई के कुछ अफसरो को गिरफ्तार भी कर लिया।जिसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार सीबीआई और पुलिस इस तरह सड़क पर आमने-सामने थी।

   


 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पुलिस के समर्थन मे उतर आई हैं। केंद्र पर निशाना साधते हुए दीदी ने  राजीव कुमार को दुनिया का सबसे अच्छा और इमानदार अफसर कह डाला।

आगे केंद्र सरकार और सीबीआई पर सबकी निगाह रहेगी। 2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण पश्चिम बंगाल मे संघर्ष तेज होता जा रहा है और किसी भी घटना को सीधे-सीधे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।फिर भी मुख्य सवाल तो एक ही है, ''क्या पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू होगा?''

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only