पाँच मार्च से होगी स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा

दरभंगा न्यूज़;-  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक थर्ड पार्ट की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी इस परीक्षा में लगभग 80000 परीक्षार्थी शामिल होने की संभावना है प्रत्येक दिन 2 पारियों में परीक्षा होगी प्रथम पाली जो कि सुबह 10:00 से 1:00 एवं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी ।



इसके लिए शहर में अलग-अलग सेंटर बनाये गए हैं कदाचार मुक्त परीक्षा बनाने के संदर्भ में भी सेंटर पदाधिकारियोँ से बात किया गया हैं विश्वविद्यालय के तरफ से सख्त चेतावनी है परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास और उपयोग किया जाएगा ।

विषयों को अलग अलग ग्रुप क्रम में बांटा गया है

अधिक परीक्षार्थी और विष्णु को देखते हुए विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम बनाने के समय इसे 6 ग्रुपों में विभाजित कर दिया है

परीक्षा कार्यक्रम
स्नातक खंड पाठ की परीक्षा प्रोग्राम आप इस लिंक से देख सकते हैं

Mithila Tak की तरफ से सभी विद्यार्थियों को Best of luck
मिथिला तक सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हैं ।