Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

डरा इमरान मांग रहा मौका बातचीत का , भारतीय वायुसेना ने मार गिराए पाकिस्तानी जहाज, बौखलाया पाकिस्तान बोल रहा झूठ,


डरा इमरान मांग रहा मौका बातचीत का 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है अभी एक ANI रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार इमरान खान ने भारत सरकार से कहां है कि वह युद्ध नहीं चाहते वह अमन चाहते हैं उन्होंने कहा कि युद्ध से किसी का भला नहीं हुआ हैं, उन्होंने इतिहास के हवाले से कहा कि इतिहास में जितने भी युद्ध हुए हैं उनमें दोनों देशों का नुकसान ही हुआ है, उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होता है तो वह मेरे और नरेंद्र मोदी जी के नियंत्रण में नहीं होगा फिर जान-माल की क्षति होगी, उन्होंने कहा कि अगर आप आतंकवाद पर बातचीत करना चाहते हैं तो हम तैयार हैं उन्होंने विश्व युद्ध को सामने रखकर कहा कि युद्ध शुरू हो जाती है फिर समाप्त किसी के नियंत्रण में नहीं रहता इसलिए हम आपसे फिर से कहेंगे कि एक बार साथ बैठकर इस मसले पर बात किया जाए, उन्होंने यह कहा कि इस युद्ध से हमारी आर्थिक स्थिति भी खतरे में आएगी हमारी आर्म्स शक्तियां भी नष्ट होगी हमारे सैनिक भी हताहत होंगे इस वजह से उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि साथ आकर इस मसले पर बात की जाए!
आपको बताते चलें कि आज सुबह पाकिस्तानी 1 प्लेन मिग-21 भारत के सीमा में घुसने की प्रयास कर रही थी जिसे भारत के जांबाज वायुसेना ने खदेड़ भगाया और उसे मार गिराया पाकिस्तान सरकार यह दावा कर रही है कि उनके पास भारत के वायु सेना का एक सिपाही है जिसको उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्होंने भारत के दो विमानों को खत्म किया है लेकिन यह दावा बिल्कुल गलत हैं , क्योकि वह जो वीडियो शेयर कर रही हैं वह वीडियो 2016 का हैं किरण युद्ध अभ्यास करने के समय का ।

विदेश मंत्रालय का प्रेस कॉन्फ्रेंस

लेकिन कुछ देर पहले विदेश मंत्रालय के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को यह बताया गया है कि उन्होंने पाकिस्तानी एक जहाज को मार गिराया है साथ ही पाकिस्तानी जहाज को खदेड़ने के क्रम में उनके एक जहाज क्रैश हुए हैं साथी एक पायलट लापता है इसकी खोज चल रही है !

हवा निकल चुका हैं ।

आज जब भारत ने पहल की तो इनके हवा टाइट हो गया जब भारत इन्हें बार बार कहते आया तब ये बाज नही आये ।
शेयर करे और हमारे साथ facebook, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर Mithilatak से बने रहे ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only