नोएडा के बड़े अस्पताल में लगी भीषण आग

नोएडा के सेक्टर12 में एक बड़े अस्पताल में आग लगी ।लोगो ने कुद कर जान बचाई अभी तक 30 मरीजों को बचाया जा चुका हैं अभी भी बहुत लोग फॅसे हुए हैं । आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नही पाया गया है ।


दमकल की कई गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए मौके वाले जगह पर बहुत चुकी हैं ।
नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी आग अभी तक काबू नही पाया गया है मरीजो को दूसरे अस्पताल शिप्ट किया जा रहा है ।

आग लगने के कारणों का पता अभी नही चला हैं बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बताई जा रहा हैं ।

आग लगने के समय कुछ मरीजो का ऑपरेशन भी चल रहा था ।

अस्पताल के शीशों को तोड़ दिया गया है कि अस्पताल से धुआं निकले और लोगो को बचाया जा सके ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only