विकास की ओर बढ़ते बिहार का बजट

बिहार की नीतिश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पेश किए गये बजट की जदयू ने सराहना की है तथा इसे पूरी तरह संतुलित बताया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बजट को बढ़ते बिहार का आईना बताते हुए कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना मे नौ गुना बढाकर दो लाख पांच सौ एक करोड़ की ब्यवस्था एक साहसिक कदम है ।जदयू नेता ने बजट मे ग्रामीण क्षेत्रों कृषि स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार मद मे किए गए प्रावधानों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि 1लाख 31 हजार नये चापाकल की शुरुआत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मे 586 करोड़ मुख्यमंत्री सड़क योजना मे 2518 करोड़ ग्रामीण संपर्क पथ योजना मे 21 हजार 35 करोड़ पथ निर्माण विभाग में 6654 करोड़ रूपए की व्यवस्था निश्चित  रूप से मुख्यमंत्री जी के उच्च इच्छा शक्ति का नमूना है ।जदयू नेता के अनुसार 11 नये मेडिकल कॉलेज आयुष्मान योजना मे 335 करोड़ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 833 करोड़ स्वच्छ भारत योजना मे 3857 करोड़ पटना मैट्रो के लिए 38 करोड़ का प्रावधान विहार की 11 करोड़ जनता के लिए एक नये विकास की कीर्तिमान स्थापित करेगी।जदयू नेता के अनुसार ग्रोथ रेट में देश स्तर पर सबसे ज्यादा प्रतिशत कृषि रोड मैप मे छठा स्थान तथा प्रधान मंत्री जन धन योजना मे 4 करोड़ 80 लाख लोगों का खाता खुलना प्रदेश की एनडीए सरकार की   विकास के प्रति प्रतिबद्धता तथा सीएम नीतिश कुमार के विहारवासियो के लिए विकास परक सोच को उजागर करता है !

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only