संसद में अटल जी अब हमेशा रहेंगे ।

संसद में अटल बिहारी वाजपेई का तस्वीर का अनावरण हुआ जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर का अनावरण किया जहां हमारे देश के सभी दिग्गज एवं विशिष्ट प्रधानमंत्री थे वहां अटल जी की भी तस्वीर आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में लगाई गई ।

Atal bihari, atal ji,


भारतीय राजनीति में अटल बिहारी वाजपेई के जैसा नेता होना अगर मैं कहूं भूतो ना भविष्यति तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि उनकी जो राजनीति थी वह हमेशा से असाधारण रहा है , उनकी राजनीतिक जीवन पर आज तक किसी विपक्ष ने अंगुली नही उठाई हैं , वो विपक्ष दल के भी चहेते थे ।

सच मायनों में श्री अटल जी का सच्ची श्रद्धांजलि है ।

इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न दलों के अन्य नेताओं भी मौजूद थे ।