मधुबनी में भव्य तिरंगा यात्रा निकल कर abvp ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई मधुबनी के द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को  श्रद्धांजलि देने के लिए 121 मीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा टाउन क्लब से होते हुए स्टेशन चौक,शंकर चौक होते हुए चूड़ी बाजार और बाटा चौक पहुँची हजारों के संख्या में लोग इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर अपने वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया ।



एबीवीपी के जिला संयोजक अशोक कुशवाहा की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गई पाकिस्तान के कायराना हमले पर अशोक कुशवाहा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त फैसला ले ताकि देशवासियों का आक्रोश शांत हो साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एक ठोस कदम 370 धारा को हटाने के लिए भी उठाये और कश्मीर के पत्थरबाजों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई करें!

नीचे तिरंगा यात्रा का वीडियो देखें ।


सभा को संबोधित करते हुए दरभंगा जिला संयोजक राकेश साहू ने निंदनीय घटना पर शोक व्यक्त किया कहा कि इस आतंकी हमले से लोग बहुत आहत है और साथ ही आक्रोशित है वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ झा ने कहा कि सरकार को इस घटना के विरुद्ध ठोस कदम उठाने की जरूरत है ।
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सचिव राजीव पासवान और मोनू कुमार ने बताया कि सरकार को पाकिस्तान को सबक सिखाने के साथ साथ कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिये भी सोचना चाहिए

इस मौके पर एबीवीपी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे दृष्टि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,लड्डू कुमार, मिथुन गुप्ता, ध्रुव कुमार, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार ,कौशल कुमार, कलानंद कुमार, हनुमान कुमार , अजीत कुमार और मनीष पांडे के साथ अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only