Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

24 घंटे के अंदर अभिनंदन का वतन वापसी ।

दिल्ली ;- इंटरनेशनल ही दबाव के कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि कल वह भारत के वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल भारत रिहा करेंगे उन्हें बाईज्जत बरी करेंगे पाकिस्तान के संसद में इमरान खान ने कहा कि अभिनंदन को कल भारत के लिए भेजा जाएगा।


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि हमने शांति वार्ता के लिए अभिनंदन विंग कमांडर एयर फोर्स को कल रिहा करेंगे

इमरान खान ने शांति की पहल करते हुए कहा कि वह कल अभिनंदन को रिहा करेंगे!

अंतरराष्ट्रीय दबाव और भारतीय दबाव के कारण इमरान खान जल्द से जल्द अभिनंदन को वापस भेजने के लिए मजबूर हो गए क्योंकि भारत ने आज करा संदेश पाकिस्तान को भेज दिया था कि अगर अभिनंदन जल्द से जल्द उन्हें वापस नहीं भेजा गया तो इसका अंजाम पाकिस्तान को बुरा भुगतना होगा ।

24 घंटे के अंदर हमारे देश के सपूत को वापस भेजा जाएगा ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only