Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

देर रात मुठभेड़ में 4 जवान शहीद

आज रात पुलवामा के पिनलिंगा में आतंकी से मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गये  यह वही जगह है जहां सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था वहां से 2 से 3 किलोमीटर दूर गांव में आतंकी के छुपे होने की आशंका है , आशंका यह भी हैं कि जैश ए मोहम्मद के 2 कमांडर सहित 3 आतंकी किसी घर मे छुपा हुआ है,पुलवामा के पिनलिंगा में देर रात से मुठभेड़ जारी हैं जिस इलाके में आतंकी के होने की शंका है उस इलाके को 5 किलोमीटर तक बंद कर दिया गया है


रात 12:30 बजे के आसपास पता चला कि एक घर में चार आतंकी हैं फिर सेना के जवान और कश्मीर पुलिस ने उस जगह की घेराबंदी कर उस घर को घेरे रखा और देर रात से रुक रुक  मुठभेड़ हो रही हैं जिसमे अभी तक पता चला है कि 4 जवान शहीद सहित एक वहाँ का नागरिक भी था यह वही नागरिक था जिसके घर मे आतंकी छुपा हुआ था ।
पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया हैं बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पुलवामा हमले के बाद 5 दिन में हमारे 45 जवान शहीद हो गए ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only